Wednesday, December 15, 2010

SS NEW,S HINDI 15:12:10

शीर्ष कहानियां

'तत्काल अलगाव नहीं होगा कांग्रेस-डीएमके के बीच'

एनडीटीवी खबर - ‎1 घंटा पहले‎
पूर्व संचार मंत्री ए राजा और द्रविण मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सांसद कनिमोझी से सम्बंधित लोगों के यहां 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा बुधवार को मारे गए छापों से कांग्रेस और डीएमके के बीच तत्काल अलगाव नहीं होगा। राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने इस तरह का मत व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि कांग्रेस और डीएमके के बीच केंद्र व राज्य में गठबंधन है। राजनीतिक टिप्पणीकार चाओ रामास्वामी ने ...

16 अरब डॉलर के समझौते-वेन

वेबदुनिया हिंदी - ‎1 घंटा पहले‎
अमेरिकी तथा फ्रांसीसी कंपनियों के साथ अरबों डॉलर के सौदे करने के बाद भारतीय कंपनियाँ अब चीन के उद्योग के साथ 16 अरब डॉलर मूल्य के सौदे कर रही हैं। चीन के उद्योगपतियों का प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के साथ इन दिनों भारत की यात्रा पर है। वेन ने यहाँ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा की उपस्थिति में कहा कि निवेश एवं व्यापार प्रोत्साहन मिशन से भारतीय कंपनियों के साथ 16 अरब डॉलर मूल्य के आर्थिक-व्यापारिक ...

दिल्ली में हल्की धुंध के बाद सूर्य ने दिए दर्शन

Khaskhabar.com - ‎4 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार सुबह भी लोग ठंड की मार सहते नजर आए। बुधवार सुबह हल्की धुंध भी छाई रही। लेकिन बाद में सूर्य ने दर्शन देकर लोगों को थोडी राहत दी। बुधवार को दिल्ली में तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 23.22 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को दिल्ली में तापमान 6.3 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री कम था।

ताज़ा समाचार

एनडीटीवी खबर
 - ‎1 घंटा पहले‎ -
जोश 18
 - ‎4 घंटे पहले‎ -
In English
वेबदुनिया हिंदी
 - ‎2 घंटे पहले‎ -
जोश 18
 - ‎6 घंटे पहले‎ -
In English
IBN Khabar
 - ‎4 घंटे पहले‎ -
Khaskhabar.com
 - ‎4 घंटे पहले‎ -
In English
दैनिक भास्कर
 - ‎5 घंटे पहले‎ -
In English
नवभारत टाइम्स
 - ‎3 घंटे पहले‎ -
In English

ईरान : मस्जिद हमले में 38 की मौत

That's Hindi - ‎3 घंटे पहले‎
ईरान की समाचार एजेंसी इरना ने बताया है कि ईरान के सिस्तान-बलुचिस्तान प्रांत के चाबहार शहर में ईमाम हुसैन मस्जिद में बुधवार को हुए बम विस्फोट में 38 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गये। मस्जिद में लोग शियाओं के तीसरे ईमाम की शहादत का गम मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। प्रांत के फोरेंसिक मेडिसीन ऑफिस के महानिदेशक फरिबोर्ज अयाती ने कहा कि 38 शव लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विस्फोट में कई महिलाएं और बच्चे भी मारे गए हैं।

असांजे जमानत पर रिहा, फिर हिरासत में

जोश 18 - ‎6 घंटे पहले‎
लंदन। स्वीडन के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां ब्रिटेन के एक न्यायालय द्वारा विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को जमानत पर रिहा करने के फैसले के खिलाफ अपील दायर की। अधिकारियों ने असांजे की रिहाई रोकने की मांग की। मामले की सुनवाई तक असांजे हिरासत में रहेंगे। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक असांजे के वकील मार्क स्टीफंस ने कहा, "स्वीडन अधिकारियों की यह कार्रवाई एक दिखावे के रूप में बदल रही है।" असांजे को मिली जमानत को दी ...

आस्ट्रेलिया में नाव पलटी, 27 की मौत

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
सिडनी.आस्ट्रेलिया में शरण चाहने वाले करीब 70 एशियाई लोगों को ले जा रही एक नाव बुधवार को क्रिसमस द्वीप पर चट्टानों से टकरा गई। इस दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक क्रिसमस द्वीप के लोगों का कहना है कि जब सुबह छह बजे के करीब फ्लाईंग फिश कोव के नजदीक लहरों के बीच नाव उलट गई तो वे असहाय होकर उस हादसे को देखते रहे। राहतकर्मियों ने नाव के मलबे से 27 शव निकाले हैं जबकि 'कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन'का ...

झूठ बोल रहे हैं के जी बालाकृष्णन : एच एल गोखले

That's Hindi - ‎4 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच उलझती जा रही है जहां एक और सीबीआई छापेमारी कर रही है वहीं दूसरी ओर लोगों का एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। ताजा खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एचएल गोखले ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस के जी बालाकृष्णन की उस बात का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस रघुपति का कोई खत नहीं मिला जिसमें पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा का ...

स्कूलों को दाखिले के लिए शीला सरकार ने दिया 'फ्री हैंड'

IBN Khabar - ‎4 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्कूल बच्चों के एडमिशन कैसे करें ये पूरी तरह स्कूल मैनेजमेंट पर ही छोड़ दिया गया है। शीला सरकार ने स्कूलों के सामने घुटने टेकते हुए मैनेजमेंट से हाथ मिला लिया और उन्हें अधिकार दे दिया कि वे जैसे चाहें वैसे बच्चों के एडमिशन करें। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर स्कूल मैनेजमेंट और सरकार में गतिरोध बना हुआ था। सरकार को दाखिले की प्रक्रिया तय करनी थी ...

दिल्ली की सड़कों से ब्लूलाइन बसों की विदाई तय

That's Hindi - ‎8 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने आखिरकार ब्लूलाइन बसों की विदाई की तैयारी कर ली है। 31 जनवरी तक दिल्ली की सड़कों से ब्लू लाइन बसों को पूरी तरह हटा दिया जाएगा। बसों को तीन चरणों में हटाया जाएगा। पहले चरण में बुधवार से 823 ब्लूलाइन बसें सड़कों पर नहीं उतरीं। सरकार का कहना है जैसे ही ब्लूलाइन बस के परमिट की अवधि खत्म हो जाएगी, वह बस सड़क से हटा दी जाएगी। मंगलवार को 823 ब्लूलाइन बसों के परमिट की वैधता खत्म हो गई है इसलिए बुधवार को ये बसें ...

भाजपा ने पेट्रोल मूल्य वृद्घि वापस लेने की मांग की

एनडीटीवी खबर - ‎1 घंटा पहले‎
पेट्रोल की कीमत में की गई वृद्धि को पूर्णतया अनुचित और जनविरोधी करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेसनीत केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। पार्टी ने इसके विरोध में दिल्ली में कई स्थानों पर प्रदर्शन भी किए। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, "पेट्रोल के मूल्य में इस सरकार ने छठी बार वृद्घि की है जो पूर्णतया अनुचित और जन-विरोधी है। 22 दिसम्बर से डीजल के ...

अब चलेंगे प्लास्टिक के नोट

Khaskhabar.com - ‎4 घंटे पहले‎
रांची। जाली नोटो को रोकने के लिए रिजर्व बैक प्लास्टिक के नोट जारी करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। केन्द्रीय बैंक जल्द ही बैंकों से बात करके इस पर नए मानक तय करेगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर डा. डी. सुब्बाराव ने मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय के छात्रों के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जाली नोट की परेशानी देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बनती जा रही है। उन्होंने कहा प्लास्टिक मनी ज्यादा समय तक चल सकती है। ...

चांदी की कीमतों में अभी जारी रहेगी तेजी

दैनिक भास्कर - ‎2 घंटे पहले‎
भले ही घरेलू बाजार में चांदी के दाम रिकार्ड स्तर पर चल रहे हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती को देखते हुए मौजूदा कीमतों में अभी और तेजी की संभावना है। यूरोपीय ऋण संकट, कोरियाई देशों में बढ़ते तनाव और एशियाई देशों की हाजिर मांग से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी को मजबूती मिल रही है। वैसे भी चांदी की औद्योगिक मांग लगातार बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेस मेल्टस की कीमतों में तेजी बनी हुई है। जालान एंड कंपनी ...

रहमान फिर गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में नामांकित

जोश 18 - ‎4 घंटे पहले‎
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने सुरीले सुरों की धाक जमा चुके ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान दूसरी बार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के लिए नामांकित हुए हैं। उनका नामांकन डैनी बॉयल निर्देशित फिल्म '127 ऑवर्स' में दिए गए संगीत के लिए सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्कोर के वर्ग में हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले भी डैनी बॉयल की ही फिल्म 'स्लमडॉग मिलयनेयर' के लिए रहमान गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीत चुके हैं। एक पर्वतारोही एरॉन राल्स्टन के जीवन की ...

टूट गई अरूण और लिज हर्ले की शादी

दैनिक भास्कर - ‎5 घंटे पहले‎
ब्रिटेन की मॉडल और अभिनेत्री लिज हर्ले ने कहा है कि वे अपने पति भारतीय उद्योगपति अरूण नायर से अलग हो चुकी है। 2007 में नायर और हर्ले की शादी शाही अंदाज में हुई थी। हर्ले ने सोशल नेटवर्किग साइट टि्वटर पर लिखा है कि मेरे लिए अच्छा दिन नहीं है। लेकिन मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मै अपने पति अरूण नायर से कुछ महीने पहले ही अलग हो चुकी हूं। हर्ले इन दिनों आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न के प्यार में हैं। दोनों की डेटिंग करने की ...
अच्छे पिता है अरूण : हर्ले हिन्दुस्तान दैनिक

ऑस्कर प्राप्त फ़िल्में भारत में कारगर नहीं : अक्षय

प्रभात खबर - ‎2 घंटे पहले‎
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अब अपने किरदारों के साथ अधिक प्रयोग करना चाहते हैं लेकिन वह व्यावसायिक सिनेमा के दायरे को नहीं छोडना चाहते. अक्षय की तीन फ़िल्मों 'हाउसफ़ुल', 'खट्टा-मीठा' और 'एक्शन रिप्ले' को बॉक्स-ऑफ़िस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. अब वह इस वर्ष की अपनी आखिरी फ़िल्म फ़राह खान निर्देशित 'तीस मार खां' के लिये तैयारी कर रहे हैं. 43 वर्षीय अक्षय ने कहा कि वह अपनी फ़िल्मों में मनोरंजन के पहलू को नहीं छोडना ...

इतिहास बदलने उतरेगी टीम इंडिया

वेबदुनिया हिंदी - ‎2 घंटे पहले‎
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गैरी किर्स्टन की कोचिंग में लगातार अपनी विजय पताका लहरा रही टीम इंडिया के खिलाड़ी यहाँ गुरुवार को जब मेजबान टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज का आगाज करने उतरेंगे तो उनका एकमात्र मकसद अफ्रीकी सरजमीं पर अपना इतिहास बदल डालने का होगा। PTI टेस्ट सिरीज शुरू होने से पहले के माइंडगेम में दक्षिण अफ्रीकी कोच कोरी वॉन जिल ने भारत को इतिहास का आईना दिखाने की कोशिश की तो जोश से लबालब कप्तान ...

शिल्पा के बाद प्रीति की टीम का भी रास्ता साफ

नवभारत टाइम्स - ‎3 घंटे पहले‎
मुंबई।। राजस्थान रॉयल्स के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी राहत भरी खबर आई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को बीसीसीआई की फटकार लगाते हुए आईपीएल से फ्रैंचाइजी की बर्खास्तगी के फैसले को गलत ठहराया है। अब फ्रैंचाइजी 8 और 9 जनवरी को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में भाग ले सकती है। हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के जस्टिस एस. एफ. वाजिफदार के किंग्स इलेवन पंजाब का करार समाप्त करने पर रोक लगाने के फैसले को बरकरार रखा। ...

पर्थ में पोंटिंग की कप्तानी और एशेज ट्रॉफी दांव पर

दैनिक भास्कर - ‎2 घंटे पहले‎
पर्थ. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग के लिए गुरुवार से पर्थ के वाका मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहा एशेज श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण है। पोंटिंग इस मैच को जीत श्रृंखला में बराबरी करने की कोशिश करेंगे वहीं दूसरी ओर उनकी टीम की एक और हार उनकी कप्तानी के लिए खतरा साबित हो सकता है। पोंटिंग इस टेस्ट को जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं यह तो वक्त बताएगा लेकिन 19 दिसम्बर, 2010 को अपना 36वां ...

मैसूर में वाहन झील में गिरा, 28 की मौत

That's Hindi - ‎10 घंटे पहले‎
मैसूर। मैसूर के पास मंगलवार की शाम को एक झील में एक मैक्सी कैब गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। ये लोग एक विवाह के प्रीतिभोज से वापस लौट रहे थे। ये लोग नानजांगुड़ के मंदिर कस्बे से पांडवापुरा आ रहे थे, तभी यह मैसूर से लगभग 10 किलोमीटर दूर मंदाकल्ली गांव में इनका वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतकों में 24 महिलाएं, 3 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। दुर्घटना के बाद दो महिलाएं तैरकर ...

राडिया कैसे पहुंची इस उंचाई तक : पटेल

प्रभात खबर - ‎2 घंटे पहले‎
नयी दिल्ली : कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया की बातचीत में नागर विमानन मंत्री प्रफ़ुल्ल पटेल का नाम आने के बाद पटेल ने आज आश्चर्य जताया कि कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया कैसे वह इस मुकाम तक पहुंच गई और इतनी ख्याति कैसे मिल गई. इस मुद्दे पर बयानबाजी में शामिल होने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोग ही माहौल 'दूषित' करते हैं. पटेल ने कहा, ''कैसे उसने दिल्ली में इतने लोगों से जान पहचान कर ली. कैसे इतनी ख्याति हासिल कर ली. ...

सीआरपीएफ जवानों पर हुआ आतंकी हमला, सात घायल

दैनिक भास्कर - ‎37 मिनट पहले‎
श्रीनगर। कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के मोबाइल बंकर पर आतंकी हमले में सात लोग घायल हो गए। श्रीनगर से 30 किमी दूर पुलवामा के राजपोरा चौक में सीआरपीएफ की 182 बटालियन का मोबाइल बंकर मौजूद था। आतंकियों ने बंकर को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया जिसमें 2 जवान और 5 स्थानीय नागरिक घायल हो गए। इनमें एक महिला जुबैदा पति सैफुद्दीन निवासी पुलवामा भी शामिल है। सीआरपीएफ जवानों की पहचान हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और ...

No comments:

Post a Comment